Elections for the Office of Chairperson & Vice Chairperson 2025

48h India Carpet Expo – Day 2

15 अप्रैल 2025
48वें इंडिया कार्पेट एक्सपो के दुसरे दिन तक 195 खरीदारों ने कराया पंजीकरण –
15 अप्रैल 2025, भारत मंडप्पन, नई दिल्ली में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48वें संस्करण को दुनिया भर से एक्सपो के दुसरे दिन तक 195 विदेशी खरीदारों और 125 विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमे मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी बेल्जियम, ब्राज़ील, बुल्गारिया, कनाडा, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कज़ाकिस्तान, स्विट्जर्लैंड, ताइवान, टर्की, यु एस ए, जैसे देश शामिल है।
कालीन मेले का शुभारम्भ 14अप्रैल 2025 को मुख्य अतिथि श्री गिरिराज सिंह जी , कपड़ा मंत्री, भारत सरकार ने दीप जलाकर किया | उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अमृत राज, आई ए इस, विकास आयुक्त हस्तशिल्प, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार थी ।
आज कालीन मेले के दूसरे दिन श्री अरुण कुमार सिंह सांसद एवं राज्यसभा सदस्य, कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी राकेश सचान एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार ने और माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ प्र श्री अनिल राजभर जी ने कालीन मेले का दौरा किया तथा मेले की व्यवस्था और रंग विरंगी कालीनो भी की सराहना की | इस कालीन मेले से कालीन उद्योग से जुड़े सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा कालीन मेले के आयोजन से कालीन उद्योग को एक नई दिशा मिलेगी तथा समस्त आयातकों एवं निर्यातकों को शुभकामनाएं दी ।
सीईपीसी अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया कि भाग लेने वाले सदस्यों से प्राप्त प्रतिक्रिया के अनुसार भागीदार तथा एक्सपो में आने वाले विदेशी खरीददारों के साथ उनकी बातचीत के अनुसार खरीदार बहुत खुश थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐसा मंच प्रदान करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
इस कालीन मेले का उद्देश्य अत्यधिक श्रम प्रधान भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद्योग पर ध्यान केंद्रित करना और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े लगभग 20 लाख श्रमिकों / कारीगरों विशेषकर महिलाओं को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करना है।
इंडिया कारपेट एक्सपो एशिया में सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन मेलों में से एक है, जिसमें खरीदारों के लिए एक छत के नीचे सबसे अच्छे हस्तनिर्मित कालीन, गलीचे और अन्य फर्श कवरिंग के लिए एक अनूठा मंच मिलता है ।
सी0ई0पी0सी0 अध्यक्ष श्री कुलदीप राज वट्टल तथा प्रशासनिक समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, पियूष बरनवाल, हुसैन जफ़र हुसैनी, संजय गुप्ता, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, मेहराज यासीन, शौकत खान तथा डाक्टर स्मिता नागरकोटी अधिशासी निदेशक एवं सचिव, सी ई पी सी सहित सभी लोग इस एक्सपो से काफी प्रसन्न थे |
अध्यक्ष श्री कुलदीप राज वट्टल ने कहा कि मेले की सफलता उसमे आने वाले विदेशी आयातकों व् उनके प्रतिनिधिओ द्वारा प्रतिभागी निर्यातको के साथ हुए व्यापार पर निर्भर करती है | अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभागी निर्यातक मेले की दो दिनों के व्यापार से काफी खुश है और सी ई पी सी अध्यक्ष ने को उम्मीद की यह मेला एक सफल मेला साबित होगा |

May-16-25