Election 2022 E-Sanchit MEMBER LOGIN SEARCH

49th India Carpet Expo – Day 3

दो वर्ष के बाद नई दिल्ली में आयोजित 48 वा इंडिया कारपेट एक्सपो सबसे सफल कालीन मेला – कुलदीप राज वट्टल

48 वे इंडिया कारपेट एक्सपो में 3 दिनों में कुल 215 विदेशी खरीददारों ने कराया अपना पंजीकरण –

भारत मंडपम, नई दिल्ली के हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में 45 देशो से 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

कालीन मेले में विजिट के दौरान श्री अरुण कुमार सिंह सांसद एवं राज्यसभा सदस्य, कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान जी राकेश सचान एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग, रेशम उत्पादन, कपड़ा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय मंत्री श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग उ प्र श्री अनिल राजभर जी से अध्यक्ष कालीन निर्यात संवर्धन परिषद ने मांग किया कि इंटरेस्ट इक्वालिजेशन स्कीम के लिए समय और बड़ा दिया जाय तथा कम से कम 5% का सब्सिडी दिया जाय तथा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि 43 BH के तहत MSME में पेमेंट भुगतान के समय को 45 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दिया जाय,, क्योंकि कालीन एक लघु कुटीर उद्योग है । जिसमें कालीन को तैयार करने में काफी समय लगता है |

माननीय मंत्री जी ने आश्वाशन दिया की उपरोक्त विषय पर सरकार से बात करके पूरा सहयोग करने की कोशिश की जाएगी।

सीईपीसी के अध्यक्ष श्री कुलदीप राज वट्टल ने बताया कि भारत मंडपम, नई दिल्ली के हाल नंबर एक में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कारपेट एक्सपो के 48वें संस्करण को एक्सपो के तीन दिनों में दुनिया भर से लगभग 215 विदेशी खरीदारों और 140 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने मेले में भाग लिए सभी सभी निर्यातको को उनकी भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने अपने नवीनतम डिजाइन, रंग विरंगी उत्पाद प्रदर्शित किए, जिसने विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया | उन्होंने बताया की आज तीसरे दिन मेले में काफी अयाताको ने निर्यात आर्डर दिए, बीते तीन दिनों में अनेक आयातक और उनके प्रतिनिधिओ मेले में आये और निर्यात व्यापार किया

श्री कुलदीप राज वट्टल ने उल्लेख किया कि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के अनुसार, खरीदारों ने लगभग सभी प्रदर्शकों के स्टालों का दौरा किया और व्यापार वार्ता प्रक्रियाधीन है, और उम्मीद जताया कि इस बार अच्छा व्यवसाय उत्पन्न होगा परिषद् के अध्यक्ष ने सभी मीडिया के लोगो से उनकी सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है |

अध्यक्ष श्री कुलदीप राज वट्टल और सी ई पी सी के प्रशासनिक समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह, वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, पियूष बरनवाल, हुसैन जफ़र हुसैनी, संजय गुप्ता, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, मेहराज यासीन, कैप्शन मुकेश कुमार गोबर, शौकत खान तथा डाक्टर स्मिता नागरकोटी अधिशासी निदेशक सचिव, सी ई पी सी सहित सभी लोग इस एक्सपो से काफी प्रसन्न है |

May-16-25